दिल्ली विधानसभा चुनावः मुफ्त की योजनाएं और उनका अर्थशास्त्र

लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने वाली भाजपा को एक साल से कम समय में दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली। इसके पीछे आम आदमी पार्टी की ऐसी योजनाओं को भी माना जा रहा है, जिन्हें ‘फ्रीबी’ यानी मुफ्त मिलने वाले फायदे कहा जा रहा है। इन्हें लेकर अर्थशास्त्रियों और राजनीतिज्ञों के अलग-अलग मत हो सकते हैं, लेकिन लगभग सभी राजनीतिक दल या प्रदेश इनका किसी न किसी तरह चुनावी वादों के रूप में उपयोग करते रहे हैं।