दिल्ली एक्सप्रेस-वे निर्माण के चलते करीब छह माह से यूपी गेट के पास हिंडन नहर पर जाम झेल रहे वाहन चालकों को सोमवार से राहत मिल गई। एनएचएआई ने दो लेन के नहर पुल को खोल दिया है। इसके खुलने से दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले वाहन चालकों को राहत मिली है।
एनएचएआई यूपी गेट से डासना तक दिल्ली एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण का काम कर रहा है। अथारिटी की ओर से हिंडन नहर पुल पर 14 लेन का पुल बनाया जा रहा है। एनएचएआई ने 11 दिसंबर को हिंडन नहर पर बन रहे पुल पर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली दो लेन को खोला था। इसके खुलने से गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों को राहत मिली थी। अब एनएचएआई की तरफ से दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली नए पुल की दो लेन सोमवार को खोल दी गई हैं। पुल के दोनों ओर रोड को चौड़ा किया गया है। जब वाहन चालक पुल पर आते हैं तो रास्ता संकरा हो जाता है। इससे दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लग जाता था। लोगों को पुल पार करने में लंबा समय लगता था। अब दो लेन खुलने से दिल्ली से गाजियाबाद की ओर वाहन बिना जाम का सामना किए आना-जाना आसान होगा। अब यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
हिंडन नहर पुल पर खुली दो लेन, दिल्ली से आना हुआ आसान